पूर्व सीएम नारायण राणे का खुलासा, इसलिए छोड़ी थी शिवसेना!
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने अपनी आत्मकथा 'झंझावात' में शिवसेना छोड़ने का खुलासा किया है। अपनी आत्मकथा में उन्होंने लिखा है कि बाला साहेब नहीं चाहते थे कि वह शिवसेना छोड़ें, पर उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब को धमकी दी थी कि यदि राणे को शिवसेना में रोका गया, तो वह घर छोड़कर चले जाएंगे।
शुक्रवार को राणे की आत्मकथा 'झंझावात' का विमोचन किया गया। यह पुस्तक मराठी और अंग्रेजी में लिखी गई है। अपनी आत्मकथा में राणे ने यह लिखा है कि उद्धव ठाकरे किस तरह से शिवसैनिकों को परेशान किया करते थे? राणे के अनुसार उस दिन उन्होंने मातोश्री जाकर बाला साहेब को बताया कि साहेब अब मैं शिवसेना छोड़ रहा हूं। उस वक्त साहेब कुछ नहीं बोले। पर दूसरे दिन उन्होंने मुझे फोन कर बुलाया। वह नहीं चाहते थे कि मैं शिवसेना छोड़ कर जाऊं, लेकिन जब यह बात उद्धव ठाकरे को पता चली तो उन्होंने साहेब को धमकी दी कि राण









