Saturday, January 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

जेल में सेंगर से मिलने वालों की कुंडली खंगालेगी CBI, मांगी लिस्ट

जेल में सेंगर से मिलने वालों की कुंडली खंगालेगी CBI, मांगी लिस्ट

उन्नाव रेप मामले में जांच एजेंसी सीबीआई एक्शन में है. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने बुधवार से ही अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पिछ्ले कुछ महीनों में किन लोगों ने मुलाकात की, इसकी भी लिस्ट मांगी गई है. मुलाकात करने वाले लोगों से सीबीआई के जरिए पूछताछ की जाएगी. सीबीआई को यह केस मंगलवार को सौंपा गया था. रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी की ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने रेप किया. यह घटना साल 2017 की है.पीड़िता की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है. विपक्षी
50 लाख का बीमा हड़पने के लिए की पत्नी की हत्या

50 लाख का बीमा हड़पने के लिए की पत्नी की हत्या

हरियाणा : हरियाणा में हिसार जिले के नंगथला गांव में 50 लाख रूपए की बीमा राशि हड़पने के लिए पति द्वारा पत्नी की नहर में डुबोकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। वारदात दो जुलाई को हुई थी, लेकिन तब पति ने इसे एक हादसे का रूप दे दिया था। अब मृतका के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराते हुए खुलासा किया है कि उसके जीजा ने 50 लाख रुपए बीमा राशि हड़पने के लिए उसकी बहन की हत्या की थी। पुलिस को दी शिकायत में खैरपुर के रणधीर ने बताया कि उसकी बहन सरिता का विवाह नौ वर्ष पहले गांव नंगथला के नवीन के साथ हुआ था। उनके छह वर्ष और ढाई वर्ष के दो बच्चे हैं। दो माह पहले उसके जीजा ने उससे 20 लाख रुपए यह कहते हुए मांगे थे कि उसने लोगों के पैसे देने हैं। जब उन्होंने इतने रुपए न होने की मजबूरी जाहिर की तो आरोपी नवीन ने उसकी बहन सरिता को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने रणधीर
”पुलिस के सम्मान में पुलिस की आवाज मैदान में”

”पुलिस के सम्मान में पुलिस की आवाज मैदान में”

”पुलिस की आवाज(NGO)ने पालघर ए.टी.एस.पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंग पाटिल का किया सम्मान” पालघर/जिला के ए.टी.एस.पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटिल का पुलिस की आवाज़(NGO) के अध्यक्ष पाल पंढारी ने रविवार को अपने निवास स्थान पर बुला कर उनका सम्मान किये और उन्हें उनके कार्य प्रति शुभकामनाएं भी दी। पुलिस की आवाज़ भले ही गैर सरकारी संघटन है लेकिन पुलिस के प्रति अटूट प्रेम और लगाव रखता है,पुलिस की आवाज (NGO)भारत देश के कोने कोने निस्वार्थ भाव से पुलिस की सेवा में खड़ा रहता है, संस्था का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है हमें भी उनको सम्मान देना चाहिए,पुलिस के सम्मान के लिए ही पुलिस की आवाज(NGO) काम करती नजर आयी है।पुलिस की आवाज संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल पंढारी है जिनके साथ में हजारों की संख्या में लोग जुड़े है और पुलिस की आवाज़ संघटन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है व
दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर पर लगा मकोका

दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर पर लगा मकोका

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999 (मकोका) लगाया गया है. हाल में ही रिजवान को मुंबई के एक व्यापारी से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अभी हाल में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान को गिरफ्तार किया था. रिजवान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर का बेटा है. इकबाल कासकर पहले से ही पुलिस की हिरासत में है. बता दें, रिजवान को उस समय मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है, जब बुधवार रात वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के खिलाफ जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने अफरोज वडारिया उर्फ अहमद रजा को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक वडारिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था, जिसके
 नोएडा में मुठभेड़, 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को लगी गोली

 नोएडा में मुठभेड़, 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. नोएडा फेज-2 थाना इलाके में सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सिकंदराबाद निवासी सचिन के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई. बीते दिनों उसने नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सचिन महागुन बिल्डर के यहां हुई डकैती मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन पर लूट, डकैटी और गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मामले पहले से ही दर्ज हैं. इससे पहले बागपत में गुरुवार सुबह यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि बदमाश का एक साथी भागने मे कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा
उन्नाव रेप पीड़िता की चाची-मौसी की मौत के मामले में BJP विधायक पर हत्या की FIR

उन्नाव रेप पीड़िता की चाची-मौसी की मौत के मामले में BJP विधायक पर हत्या की FIR

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज हो गया है. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश का केस दर्ज कराया गया है. विधायक के खिलाफ FIR पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई है. पीड़िता के चाचा फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में बंद हैं. एफआईआर में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर भी नामजद हैं. इसमें 10 नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज है. भारतीय दंड संहिता की 302, 307, 506 120B की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. बहरहाल, सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सिडेंट के कारण उसके फेफड़ों में चोट लगी है. कुछ समय के लिए
ईस्टर पर हुए बम धमाकों की जांच करेगा NIA

ईस्टर पर हुए बम धमाकों की जांच करेगा NIA

संसद द्वारा राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण संशोधन विधेयक को मंजूरी दिये जाने के बाद श्रीलंका में ईस्टर रविवार को हुआ बम विस्फोट मामला संभवत: ऐसा पहला मामला होगा जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। गत 21 अप्रैल को श्रीलंका में नौ आत्मघाती हमलावरों ने सिलसिलेवार बम विस्फोटों को अंजाम दिया था जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। संसद ने विदेशों में आतंकवादी घटनाओं में भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की स्थिति में 'एनआईए को मामला दर्ज कर अन्य देशों में जाकर जांच करने का अधिकार देने वाले एक महत्वपूर्ण विधेयक 'राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण संशोधन विधेयक 2019 को 17 जुलाई अपनी मंजूरी दे दी थी और कानून मंत्रालय ने 25 जुलाई को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। घटनाक्रम से जुड़े गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका में हुए धमाकों की घटना, एनआईए द्वारा विदेशों में जांच किया जाने वाला प
हत्‍या करने की धमकी देकर नौवीं के छात्रों ने साथी से वसूले 3 लाख रुपये

हत्‍या करने की धमकी देकर नौवीं के छात्रों ने साथी से वसूले 3 लाख रुपये

मुंबई : महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई इलाके में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करने वाले क्‍लास 9 के दो स्‍टूडेंट्स को पुलिस ने अपने साथी छात्र को जान से मारने की धमकी देकर 3 लाख रुपये जबरन वसूलने के आरोप में अरेस्‍ट किया है। आरोपी छात्रों ने पीड़‍ित बच्‍चे से पिछले 18 महीने में पैसे और बेशकीमती चीजें लीं। अरेस्‍ट क‍िए गए छात्रों ने पैसे नहीं देने पर पीड़‍ित और उसके माता-पिता को मारने की धमकी दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पीड़‍ित से डींग मारी थी कि उनका एक साथी गुंडों को जानता है और उसके पास चाकू तथा तलवार है। आरोपी छात्र अभी नाबालिग हैं जबकि उनका साथी बालिग है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब लगातार वजन कम होने के बाद पीड़‍ित को उसके परिवार वाले कलामबोली हॉस्पिटल ले गए। इसी दौरान बच्‍चे को लेकर फोन आया और उसने पूछा, 'काम हो गया क्‍या?' ज‍ब पीड़‍ित की मां ने पूछा तो आरोपी स्‍टूडेंट
खटक रहा था इकलौता बेटा, इसलिए बाप ने मर्डर कर डाला

खटक रहा था इकलौता बेटा, इसलिए बाप ने मर्डर कर डाला

मुंबई : ओशिवारा के हीरा-पन्ना मॉल के पास स्थित नर्मदा सोसायटी में रहने वाले 33 वर्षीय विक्की गंजी हत्या मामले में ओशिवारा पुलिस ने विक्की के पिता श्रीनिवास गंजी को गिरफ्तार किया है। पेशे से ऑटो चालक श्रीनिवास से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने वारदात के पीछे की जो कहानी सुनाई, उससे जांच अधिकारी भी दंग रह गए। ओशिवारा पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी श्रीनिवास की अय्याशी और महिलाओं के प्रति आकर्षण उसके इकलौते बेटे विक्की की आंखों में खटक रही थी। वह हर दो-चार दिन में अपने नर्मदा सोसायटी के फ्लैट क्रमांक-311 में किसी ने किसी महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए लाया करता था। इसकी खबर सोसायटी वालों को थी। इस वजह से विक्की को आए दिन सोसायटी के लोग पिता की कारस्तानी के लिए अनाप-शनाप सुनाया करते थे। विक्की के पड़ोसी बताते हैं कि बाप अगर अय्याश था, तो बेटा भी नशेड़ी। वह भी पिता द्वारा लाई गई
गठबंधन हो या ना, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को बढ़त तय

गठबंधन हो या ना, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को बढ़त तय

मुंबई : शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के तौर पर पेश किए जाने की कोशिशों के करीब एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब एक सर्वे कराया ताकि विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा हालात के आधार पर संभावनाओं का आकलन किया जा सके। बीजेपी जानना चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना के साथ-साथ या फिर अलग होकर चुनाव लड़ने और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन होने से नतीजों पर क्या असर होगा। एक सीनियर कैबिनेट मंत्री ने सर्वे के नतीजों के बारे में बताया है कि अगर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ती है तो उसके लिए 288 में से 160 जीतना मुश्किल नहीं होगा। ऐसे में शिवसेना के हाथ 90 जबकि कांग्रेस-एनसीपी के हाथ 38 सीटें आ सकती हैं। अगर बीजेपी-शिवसेना साथ आती हैं और कांग्रेस-एनसीपी साथ, तो भगवा गठबंधन को 200 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस-एनसीपी को 88। बीजेपी और श