रोड पर साइड न देने पर दो युवकों से मारपीट, एक की मौत
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक रोडरेज की घटना सामने आई है जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये घटना फरीदाबाद के एसजीएम इलाके की है, जब पिकअप पर आ रहे कुछ लोगों की बाइक पर जा रहे दो लोगों से साइड न देने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके चलते पिकअप में सवार युवक ने अपने कुछ और लोगों को बुला लिया और बाइक पर सवार दोनों युवकों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
इस घटना के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जख्मी युवकों में से एक लगभग 40 वर्ष का है. जो फरीदाबाद के ही आदर्श नगर में रहता है. देर रात युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर एसजीएम नगर के इलाके से गुजर रहा था. तभी पिकअप में सवार कुछ युवकों से इसकी साइड









