समाजवादी पार्टी नेता के हत्यारे गिरफ्तार, खुद के कत्ल के खौफ से आरोपी ने की हत्या
समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या हाल ही में की गई थी. अब हत्या के इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा है.
बीती 31 मई को हुए मर्डर मामले में पुलिस के हाथों सफलता लगी है. पुलिस ने रामटेक कटारिया की हत्या मामले में तीन आरोपिओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने कटारिया के कत्ल में शामिल होना कबूल किया. आरोपी बालेश्वर ने पुलिस को बताया कि रामटेक की हत्या उसने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर की थी. दरअसल, आरोप है कि बालेश्वर के भाई की हत्या मृतक रामटेक कटारिया ने ही करवाई थी, जिसका बदला लेने के लिए कटारिया का कत्ल कर दिया गया.
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को इस बात का भी खौफ था कि कटारिया बालेश्वर या उसके किसी परिजन का भी कत्ल करवा सकता है. इससे पहले की कटारिया बालेश्वर गैंग पर हमला करता, बालेश्वर ने कटारिया को ही मार









