अहमदाबाद
गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनावों में अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान पीएम मोदी ने भी अपना वोट डाला। मुंबई में आईएनएस कलवरी के उद्घाटन के बाद पीएम वोट डालने के लिए गुजरात पहुंचे थे। पीएम ने लाइन में लगकर वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम जब स्याही लगी उंगली दिखाने बूथ से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ ने खूब नारे लगाए। वोट डालने के बाद पीएम ने अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।