Wednesday, April 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की दोस्ती में पड़ी दरार

मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का पुराना और भरोसेमंद साथी छोटा शकील से अलगाव हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक छोटा शकील जो कि अबतक दाऊद के साथ पाकिस्तान के कराची में छिपकर रहा था, अब वह वहां से अज्ञात जगह जाकर छिप गया है। गौरतलब है कि दोनों 1980 में हुए मुंबई हमलों के बाद से कराची में ही रह रहे थे।दाऊद और शकील के बीच लड़ाई की मुख्य वजह दाऊद के छोटे भाई अनीस को माना जा रहा है।
शकील और अनीस के बीच गैंग के काम को लेकर झगड़े होते रहते थे। अबतक शकील को दाऊद का सबसे करीबी माना जाता रहा है, गैंग का सारा कामकाज वही देखता है। अनीस को यह सब अच्छा नहीं लगता था और वह अपने बड़े भाई (दाऊद) का खास और गैंग का प्रमुख बनना चाहता है।
Spread the love