नई दिल्ली
बेंगलुरु ओपन जीतने वाले भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी एकल रैंकिंग में 96 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। एटीपी की सोमवार को जारी पुरुष एकल रैंकिंग में नागल 225वें नंबर पर हैं। अपना पहला चैलेंजर स्तर का खिताब जीतने वाले नागल को इससे 100 रैंकिंग अंक मिले।
बेंगलुरु में सेमीफाइनल में नागल से हारे युकी भांबरी दो पायदान चढकर 116वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ताजा एटीपी रैंकिंग में रामकुमार रामनाथन 137वें, नागल 225वें और प्रजनेश गुणेश्वरन 256वें स्थान पर हैं। युगल में दिविज शरण करियर की सर्वश्रेष्ठ 47वीं रैकिंग पर है। रोहन बोपन्ना 18वें, पूरव राजा 60वें और दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस 63वें स्थान पर हैं।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना एकल में शीर्ष पर है जो 16 पायदान चढकर 277वें स्थान पर है। युगल में देश की स्टार महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा 12वें स्थान पर है।