Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चीन की फंडिंग रुकने से CPEC के प्रॉजेक्ट्स ठप होने की खबरों को पाक ने किया खारिज

इस्लामाबाद
पाकिस्तान ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के कई प्रॉजेक्ट्स की फंडिंग को चीन ने रोक दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि पेइचिंग से चीन सरकार की ओर से फंडिंग रोके जाने की खबर नहीं है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रॉजेक्ट्स के लिए पेमेंट निश्चित प्रक्रिया के तहत ही हो रही है।

झूठ बोलने की प्रतियोगिता शुरु हो गयी है चीन और पाकिस्तान के बीच में. किसकी बत सच मानें. दोनो ही झूठेले हैं.विदेश मंत्रालय की यह सफाई पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल के उस बयान के बाद आई है, जिसमें यह गया था कि चीन ने सीपीईसी के कई प्रॉजेक्ट्स की फंडिंग रोक दी है। इकबाल का कहना था कि चीन इन प्रॉजेक्ट्स की फंडिंग के लिए नया मेकेनिज्म तैयार कर रहा है। इसके बाद ही इसकी फंडिंग शुरू की जाएगी। 11 दिसंबर को पाकिस्तान के संसद सचिवालय की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में अहसान इकबाल के हवाले से कहा गया था कि इन प्रॉजेक्ट्स पर अब काम तभी शुरू हो पाएगा, जब पेइचिंग से एक बार फिर अप्रूवल मिलेगा। यही नहीं इकबाल ने संसदीय समिति की 25वीं बैठक में भी यही जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन प्रॉजेक्ट्स का काम फंडिंग पर रोक के चलते ठप हुआ है, वे सब रोड नेटवर्क से जुड़े हैं।
Spread the love