Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भारतीय देखते हैं सबसे ज्यादा ऑनलाइन विडियो कॉन्टेंट: रिपोर्ट

एशिया प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) में भारत में सबसे ज्यादा ओटीटी (ओवर-द-टॉप) विडियो कॉन्टेंट की खपत होती है और उसके बाद थाईलैंड और फिलिपींस का नंबर है। कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क सर्विस प्रवाइडर अकमाई टेक्नॉलजी ने यह जानकारी दी।
अकमाई टेक्नॉलजी द्वारा किए गए सर्वे में यह बताया गया, ‘भारत में लोग सप्ताह में 12.3 घंटे विडियो कॉन्टेंट देखते हैं, जबकि जापान में सबसे कम 6.2 घंटे विडियो कॉन्टेंट प्रति सप्ताह ऑनलाइन देखा जाता है।
स्मार्टफोन पर ऑनलाइन विडियो देखने में भारतीय (44 फीसदी) और थाई (45 फीसदी) लोगों में एक जैसा प्रचलन देखा गया, जबाकि जापानी लोगों ने 50 फीसदी विडियो कॉन्टेंट दूसरे डिवाइसों पर ओटीटी सेवाओं के माध्यम से देखा।

इस सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी भारतीयों का कहना है कि विडियो और ऑडियो की गुणवत्ता उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके बाद 56 फीसदी लोगों ने कहा कि तेजी से शुरू होना भी उनके लिए महत्वपूर्ण है।

इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि स्थानीय ओटीटी कंपनियों की मांग बढ़ी है, जिसमें भारत में हॉटस्टार, इंडोनेशिया में हूक और जापान में निकोनिको व अन्य शामिल हैं।

Spread the love