Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अल जजीरा को हराकर क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा रियल मैड्रिड

अबुधाबी
गैरेथ बेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रियल मैड्रिड ने अल जजीरा को 2-1 से हराकर क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। बेल ने मैदान पर उतरने के एक मिनट के अंदर गोल दागा जिससे रियल मैड्रिड ने शानदार जीत दर्ज की। बेल 81वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे और उन्होंने अपना कमाल अगले ही मिनट में दिखा दिया।

 बेल ने मैदान पर उतरते ही गोल दाग दिया जिससे रियल मैड्रिड बुधवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल में अमीरात के क्लब को हराने में सफल रहा। रियल मैड्रिड शनिवार को होने वाले फाइनल में दक्षिण अमेरिका के चैंपियन ब्राजील क्लब ग्रेमियो से भिड़ेगा।

मैच की शुरुआत में रियल की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई। अल जजीरा की तरफ से ब्राजीली फॉरवर्ड रोमारिन्हो ने हाफ टाइम से ठीक पहले गोल दागा लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दूसरे हाफ के शुरू में ही बराबरी का गोल दाग दिया और आखिर में बेल का गोल निर्णायक साबित हुआ।

Spread the love