Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बिजली लाइन को भूमिगत करने का काम जारी

नागपुर
उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आश्वासन दिया कि बिजली लाइन को भूमिगत करने और सुरक्षा के अत्याधुनिक उपाय के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है। विधान परिषद के सदस्य डॉ. अपूर्व हिरे ने विद्युत मंडल के अत्याधुनिकीकरण और भूमिगत बिजली लाइन के संबंध में सवाल पूछा था। बावनकुले ने कहा कि नासिक के बावनकुले ने कहा कि नासिक के इंदिरानगर क्षेत्र में बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे कर्मचारी समीर वाघ की अचानक बिजली की आपूर्ति होने से मृत्यु हो गई थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से खतरनाक बिजली लाइन को भूमिगत करने का काम हाथ में लिया गया है।

मृतक समीर के परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। यदि खेत या किसी गांव में बिजली के तार को छूने से किसी की मृत्यु होती है, तो मृतक के परिवारवालों को तत्काल 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। चर्चा में सदस्य अमर सिंह पंडित ने हिस्सा लिया।

Spread the love