मेरठ
सेल्फी लेने के चक्कर में पानी के 150 फीट गहरे टैंक पर गए थ। अचानक पांव फिसलने से वे नीचे आ गए। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सैनिक विहार इलाके की है।सैनिक विहार के डी पॉकेट में मेरठ विकास प्राधिकरण की करीब 150 फीट ऊंची पानी की टंकी है। 20 साल के दो छात्र शोसित सिंह और रिषभ शर्मा पानी की टैंक के पास पहुंचे। दोनों ने टंकी के आस पास तरह-तरह के पोज बनाकर सेल्फी ली उसके बाद दोनों ने उनकी गाड़ी टंकी के पास खड़ी करके उसके ऊपर चढ़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बहुत मस्ती में थे और जोर-जोर से गाने भी गा रहे थे। दोनों टैंक के ऊपर सेल्फी ले रहे थे अचानक एक छात्र का पांव फिसला और उसका संतुलन बिगड़ गया। दूसरे छात्र ने उसे बचाने के लिए उसका हाथ पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन दोनों टैंक के नीचे आ गिरे।दोनों के सिर पर गंभीर चोंटे आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रा ऐनिमेशन का कोर्स कर रहे थे। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
इन्हीं छात्रों की तरह ही पिछले महीने उड़ीसा की एक लड़की बोकारो के स्टील प्लांट में सेल्फी लेने के चक्कर में गिर पड़ी थी और उसकी मौ हो गई थी।