Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ध्वज-पताका, जयकारों संग निकली कलश यात्रा

इलाहाबाद : जनकल्याण को श्रीश्री बांके बिहारी परिवार श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहा है। मिनी चौधरी गार्डन में होने वाली कथा की शुरुआत रविवार को कलश यात्रा से हुई। बैंडबाजा, ध्वज-पताका व बांके बिहारी का जयकारा लगाते हुए भक्तों का कारवां कलश लेकर सड़क पर निकला तो हर किसी की आंखें उनके ऊपर टिक गई। यात्रा में 151 कलशों के साथ पुरुष, महिला व बच्चे चल रहे थे। कथावाचिका पद्महस्ता भारती ने मधुर संगीत से परिपूर्ण श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला।

बोलीं कान्हा की लीला अद्भुत है, जिसे पवित्रता से आत्मसात किया जा सकता है। भागवत श्रवण से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से सामाजिक वातावरण पवित्र होता है। आगामी कुंभ पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उसके वैभव को बढ़ाने के लिए प्रयत्‍‌नशील है। प्रयाग का हर नागरिक कुंभ को अपना आयोजन मानकर स्वच्छता, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग दे, जिससे शहर का नाम दुनियाभर में रोशन हो सके। इस दौरान चौ. जितेंद्रनाथ सिंह, चौ. राघवेंद्रनाथ सिंह, डॉ. सुशील सिन्हा, विवेक अग्रवाल, मुकेश, बसंत लाल आजाद, डॉ. शरद शांगलू, शालिनी, मनु, पिंकी, नीतू, शिवानी, राधा, पल्लवी, नीलम, आरती शामिल रहे

Spread the love