Wednesday, September 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मिर्जा परिवार में छाया मातम

हादसे की खबर सुनते ही चेंबूर के मिर्जा परिवार में मातम छा गया। इस हृदयविदारक घटना में एक ही घर के दो जवान बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नईम (18) और वसीम मिर्जा (24) दोनों फरसाण बनाने का काम करते थे। नम आंखों से नईम के पिता ने बताया कि उनके बेटे का शरीर इस कदर झुलस गया था कि उसे पहचानना मुश्किल था। घटना की खबर मिलते ही हम अस्पताल पहुंचे, जहां पहले मुझे मेरे भाई के बेटे का शव दिखाया गया। शव की शिनाख्त के बाद मुझे मेरे बेटे का शव दिखाया गया। डबडबाती आंखों से नसीम मिर्जा ने बताया कि नईम इतना अधिक जल गया था कि मैं खुद अपने बच्चे को नहीं पहचान नहीं कर पाया।

Spread the love