मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यहां की एक हीरा तराशने वाली कंपनी की 58 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ऐसा कंपनी के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बाद किया गया है। मामला 1478 करोड़ रुपये का है, जिसमें करीब 500 शैल कंपनियां शामिल थीं। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत की गई है।
यह संपत्ति मेसर्स राजेश्वर एक्सपोर्ट्स लि. की है। इस कार्रवाई में कंपनी की 10 अचल संपत्तियां, सोना और हीरा जड़ित आभूषण, जिनकी कीमत 58.16 करोड़ रुपये आंकी गई है, जब्त की गई है। यह फर्म रीतेश जैन और अमृतलाल जैन की है। धन की हेराफेरी हॉन्गकॉन्ग स्थित कई कागजी कंपनियों के जरिए की गई। इसी मामले में ईडी ने साल की शुरुआत में वहां की एक कागजी फर्म की महिला निदेशक को गिरफ्तार किया था।