Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फेसबुक पर की ईशनिंदा, बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार

ढाका
बांग्लादेश के एक ब्लॉगर को पुलिस ने फेसबुक पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक न्यूज एजेंसी ने एयरपोर्ट अधिकारी के हवाले से बताया कि आव्रजन अधिकारियों ने लेखक और यूट्यूबर असदुज्जमान नूर उर्फ ‘असद नूर’ को देश छोड़ने की कोशिश के बीच हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया।अधिकारी ने बताया, ‘सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहस बरगुना जिले के अमतोली क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को हमने उसे साइबर ट्राइब्यूनल को सौंप दिया।’ बरगुना पुलिस अधीक्षक बिजॉय बोसाक ने पुष्टि करते हुए कहा कि नूर के खिलाफ उसके फेसबुक पोस्ट को ईशनिंदा मानते हुए जनवरी में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ था।

अमतेली पुलिस के प्रवक्ता अमीरुल इस्लाम के अनुसार, आरोपी इस वर्ष की शुरुआत से फरार था। पोस्ट के सुर्खियों में आने के बाद उसके खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसमें सोशल मीडिया पर किसी टिप्पणी के लिए व्यक्ति पर ईशनिंदा का आरोप लग जाता है।

Spread the love