Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

मुंबई
पनवेल मनपा ने शहर भर में घूम-घूमकर विभिन्न कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की योजना बनाई है। इसके लिए पनवेल मनपा ने ‘एक्स अभियान’ प्रारंभ किया है। शुरू में मनपा प्रशासन कचरा बीनने वाले उन लोगों को चिह्नित किया है जो शहर भर से सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे अत्यंत संक्रमित और दूषित कचरे का दैनिक संकलन करते हैं।ऐसे कचरे को चुनने वाले लोग स्टाफिलॉकोकस, ई कोलाई,साल्मोनेला और आंत्र ज्वर या टाइफाइड (Staphylococcus, e-coli, salmonella & typhoid) जैसी घातक बीमारियों से अक्सर संक्रमित हो जाते हैं। पनवेल मनपा अपने इस अभियान में शहर के उन निवासियों को भी स्वच्छता की सीख देगी जो सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे कचरे को बेहद लापरवाही से अपने दैनिक कचरे के साथ फेंक देते हैं।

पनवेल मनपा की डीएमसी श्रीमती संध्या बावनकुले ने इसके लिए निवासियों के बीच विशेष जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में महिलाओं और विशेषकर विद्यालय व कॉलेज जाने वाली छात्राओं से संपर्क करना शुरू किया है।

Spread the love