इस्लामाबाद
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन पाक सैनिकों के मारे जाने के बाद अब शर्मिंदगी से बचने के लिए पड़ोसी मुल्क ने नए दावे गढ़े हैं। पाकिस्तान ने भारतीय सेना के PoK में घुसकर कार्रवाई करने और फायरिंग से साफ इनकार किया है। पाक का दावा है कि सैनिकों की मौत बारूदी सुरंगों के फटने से हुई है। साथ ही पाक विदेश विभाग ने मंगलवार को भारत के उपउच्चायुक्त जे. पी. सिंह को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पाक ने स्वीकार किया है कि उसके तीन सैनिक मारे गए हैं और एक सैनिक जख्मी हैगौरतलब है कि भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके तीन सैनिकों को मार गिराया था। खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रावलकोट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बड़ी कार्रवाई में तीन पाक सैनिक ढेर कर दिए गए, जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। पाक ने भी दूसरे तरीके से ही सही भारतीय सेना की इस कार्रवाई को स्वीकार कर लिया है।