मुंबई: बुधवार 15.45 बजे मुलुंड स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 के पास ठाणे-मुलुंड के बीच संतुलन बिगड़ने के कारण भरत चव्हाण नाम के बुजुर्ग यात्री ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान अप स्लो लाइन से लोकल ट्रेन ले जा रहे मोटरमैन रामदरस यादव ने उन्हें देख लिया। यादव ने इस घटना की सूचना फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरमैन सुब्रमण्यम को दी। सुब्रमण्यम ने ट्रेन की गति नियंत्रित की और घटनास्थल पर ट्रेन रोककर अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्री को ट्रेन में सवार किया। उन्हें मुलुंड स्टेशन पर डेप्युटी स्टेशन सुपरवाइजर को सौंप दिया, जिसने चव्हाण को नजदीकी अस्पताल में भेजा। दोनों मोटरमैन के इस सतर्कता भरे काम के चलते रेलवे ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।