भिवंडी: भिवंडी के काल्हेर में रासायनिक पदार्थों का उपयोग करके रंग बनाने वाले एक गोदाम में लगी आग के कारण सिलिंडर में विस्फोट होने से पूरा गोदाम जलकर खाक गया। गोदाम में काम करने वाले मजदूरों की सावधानी के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन अग्निशमन दल को घंटों आग बुझानी पड़ी। हालांकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जल गया।
पुलिस के अनुसार, काल्हेर के रेतीबंदर रोड स्थित गौसिमाता कंपाउंड में रासायनिक पदार्थों का उपयोग करके रंग बनाने वाले पायोनियर टेक नामक गोदाम में बुधवार की सुबह आग लग गई थी। आग लगते ही सिलिंडर में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में आग लगते ही उसमें काम करने वाले सभी मजदूर गोदाम से बाहर निकल गए थे।