Saturday, December 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते अरेस्ट

नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक मामले में रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। सीबीआई के अनुसार, कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में तैनात विजय कुमार को इस मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह एक व्यक्ति को रंगदारी के केस में गलत तरीके से फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपये मांग रहा था। पहले उसने 5 लाख रुपये की मांग की थी। विजय पीड़ित पर केस वापस लेने का दबाव भी बना रहा था। उसके खिलाफ सीबीआई में शिकायत की गई। गुरुवार को विजय को 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

Spread the love