फिरोजपुर
पंजाब के फिरोजपुर में एक शख्स अपनी पत्नी को लेकर नहर के किनारे पहुंचा, जहां पर वह अपनी पत्नी की नहर में डुबोकर हत्या करना चाहता था। पति ने पत्नी को नहर में फेंक दिया लेकिन जब वह जान बचाने की कोशिश करने लगी तो पति खुद नहर में कूदा और पत्नी को नहर के तेज बहाव की ओर धकेलने लगा। इसी दौरान तेज बहाव पति को बहा ले गया।टहलने के लिए निकले थे पति-पत्नी
इस मामले में पुलिस लापता शख्स की तलाश में जुटी रही जबकि अपराध में शामिल उसका भाई नछत्तरीस मौके से फरार हो गया। यह घटना बुधवार को तब हुई जब अनवर मसीह (29) अपनी पत्नी कोमल (26) के साथ शाम को टहलने के लिए निकले थे।
एएसआई लाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, नछत्तरीस उसे पानी में डुबोना चाहते थे लेकिन वह नहर के किनारे-किनारे से अपनी जान बचाकर भाग निकली। यही नहीं पीड़िता को बाहर निकलता देख अनवर पानी में कूद गया और कोमल को पानी में धक्का देने लगा ताकि वह तेज बहाव में बह जाए तभी पानी का बहाव अपने साथ अनवर को बहा ले गया।