भिवंडी : 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भिवंडी यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 343 शराबी वाहन चालकों की जांच करके उनसे चार लाख 27 हजार 500 रुपये वसूले गए।
पुलिस ने 31 दिसंबर का जश्न मनाने एवं नववर्ष का स्वागत करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बावजूद भिवंडी एवं आसपास के इलाकों में लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नही आए। भिवंडी यातायात शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त पी.वी. बाविस्कर, नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे, शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक संपतराव घाटगे एवं कोनगांव यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक मनसुख सातदिवे के मार्गदर्शन में यातायात एवं पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके शराब पीकर मोटर साइकिल एवं कार चलाने वाले वाहन चालकों सांस जांच मशीन से जांच की, जिसमें 343 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए। पुलिस की टीम ने इनसे चार लाख 27 हजार 500 रुपये दंड वसूल किया है।