Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

मुंबई: चांदिवली से गुजरी तानसा पाइप लाइन के चौड़ीकरण के लिए वहां बसे झोपड़ों के खिलाफ मनपा द्वारा हो रही तोड़क कार्रवाई को रोकने का भरोसा मनपा आयुक्त ने दिया है।स्थानीय विधायक नसीम खान ने मनपा में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा के साथ मंगलवार को मनपा आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने शिकायत की कि उनके चुनाव क्षेत्र में तानसा पाइप लाइन के झोपड़ों पर मनपा अधिकारी अवैध और नियमबाह्य तरीके से झोपड़ों को तोड़ रहे हैं। नसीम खान ने बाद में एक बयान में जानकारी दी कि मनपा आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि अगर तानसा पाइप लाइन के झोपड़ाधारकों पर हो रही तोड़क कार्रवाई अवैध और नियमबाह्य है, तो उसे तत्काल रोक दिया जाएगा। साथ ही वहां जारी कार्रवाई की देखरेख करने और नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मनपा उपायुक्त मराठे को नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की।

Spread the love