Friday, February 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

युवक की मौत

नालासोपारा: तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बिलालपाडा इलाके में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो है। जानकारी के अनुसार, पूर्व के बिलालपाडा स्थित यादव चॉल सरस्वती वेल्फेयर सोसायटी निवासी योगेश ललन सिंह की किराना की दुकान है। वह दुकान में बिजली की लाइन ठीक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Spread the love