मुंबई
राजनीतिक रूप से विस्थापित हो चुके पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे लंबे समय से मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाना चाहा, लेकिन बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल करने की बजाय नई पार्टी बनवाकर एनडीए में घुसा दिया।राणे को मंत्री बनाने के लिए बीजेपी की तरफ से ‘तारीख पर तारीख’ मिल रही हैं।अब तक कम से कम चार बार बीजेपी राणे को ‘गच्चा’ दे चुकी है। इसके बावजूद राणे का कहना है कि उन्हें इंतजार की आदत नहीं है और उम्मीद है कि बीजेपी उन्हें जल्द ही मंत्री बनाएगी।
राणे शुक्रवार को अपने गृह जिले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शिवसेना और कांग्रेस में थे, तब तक राणे पूरे महाराष्ट्र के नेता थे, लेकिन अब उन्होंने घोषणा की है उनकी नवगठित पार्टी, कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले की तीन विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। खास बात यह भी है कि चार में तीन सीटों के लिए उम्मीदवार तो उनके अपने घर में ही हैं। राणे ने कहा कि उनकी पार्टी का सदस्यता अभियान 1 फरवरी से शुरू होगा।