Thursday, November 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

7 चोर गिरफ्तार

भिवंडी: अपराध अंवेषण विभाग की पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 लाख 30 हजार रुपये कीमत के सोने के जेवर बरामद किए हैं। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेन स्नैचिंग एवं सेंधमारी में वर्षों से लिप्त शातिर अपराधी अब्बास जफर जाफरी (20), मो. सरफराज जाफरी (23), जाफर अली सिराजी उर्फ जाफर (33), रहमत अली जाफरी (31), अशरफ अंसार पटेल (31), महमूद अख्तर उर्फ पीला पप्पू (48) और अकबर शौकत शेख उर्फ अकबर चीटर( 21) को गिरफ्तार किया है।

Spread the love