Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

मुंबई
मरीजों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जाता है इसका अंदाजा मुंबई केजोगेश्वरी स्थित एक प्रसूति गृह को देखकर लगाया जा सकता है। फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेटिव (एफडीए) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रसूति गृह द्वारा न केवल बिना लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही थी, बल्कि मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट की बजाय नर्सें चला रही थीं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई
एफडीए ड्रग विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन खडतरे ने बताया, ‘हमें जोगेश्वरी स्थित ‘ मदरकेयर मैटरनिटी ऐंड सर्जिकल हॉस्पिटल’ में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की गुप्त सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर संबंधित जगह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलने के अलावा कई तरह की लापरवाहियां मिली। वहां से हमने 4 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां जब्त की हैं। साथ संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Spread the love