मेरठ : मैं भी स्टाफ का आदमी रहा हूं। नौकरी के दौरान किसी साथी को निराश नहीं किया। कम से कम महकमे को दिए वक्त की इज्जत तो रख लो..। साइबर सेल व परतापुर थाना पुलिस द्वारा चक्कर कटाने से क्षुब्ध रिटायर्ड दारोगा की जुबां पर आखिर ये शब्द आ ही गए। वह बुधवार को पत्नी के साथ कप्तान के सामने पेश हुए और 1.62 लाख रुपये ठगे जाने के मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना भोजपुर के गांव किल्होड़ा निवासी ओमपाल सिंह रिटायर्ड दारोगा हैं। सहारनपुर एसबीआइ में उनका खाता है। ओमपाल सिंह 7 दिसंबर को परतापुर क्षेत्र के शताब्दीनगर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए रुके। कार्ड लगाने पर प्रोसेस शुरू नहीं हुआ तो केबिन में खड़े युवक ने मदद के लिए कहकर उनका कार्ड ले लिया। इसी दौरान युवक ने कार्ड बदल लिया। पैसे न निकलने पर ओमपाल सिंह गांव चले गए। अगले दिन पता चला कि उनके खाते से 1 लाख 62 हजार रुपये कट गए हैं। 8 दिसंबर की शाम को परतापुर थाना पुलिस ने एसएसपी से आदेश कराने को कह दिया गया। रात में ही कप्तान के आवास पहुंचे तो वहां कह दिया गया कि साइबर सेल में बोल दिया जाएगा। 9 दिसंबर को साइबर सेल गए तो भोजपुर में एफआइआर की सलाह दी।
खुद फुटेज निकलवाई और जा पहुंचे कप्तान के पासओमपाल सिंह ने बैंक जाकर डिटेल निकलवाई तो पता चला कि आरोपी ने मोदीनगर स्थित आभूषण भंडार से 37,723 रुपये की ज्वैलरी खरीदी। वह मंगलवार को ज्वैलर्स के पास गए और आरोपी की फुटेज निकलवाई। बुधवार को फुटेज लेकर कप्तान के सामने पेश हुए और आपबीती बताई। कप्तान के आदेश पर साइबर सेल सक्रिय हुई और फुटेज के आधार पर आरोपी की धरपकड़ का भरोसा दिलाया।