Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पंचांग, 13 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 23 शक संवत् 1939 माघ कृष्ण द्वादशी शनिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 30 रवि उल आखिर 25 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 13 जनवरी सन् 2018 ई॰।उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहूकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक द्वादशी तिथि रात्रि 11 बजकर 52 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ, अनुराधा नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 14 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ।

वृद्धि योग अगले दिन प्रातः 7 बजकर 3 मिनट तक उपरांत धु्रव योग का आरंभ, कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही शुक्र मकर में अपराह्न 2 बजकर 45 मिनट। लोहड़ी (पंजाब), भोगी (दक्षिण भारत)।

Spread the love