Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र के सांगली में दुर्घटना, 5 पहलवानों की मौत

मुंबई
महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में 5 पहलवानों और एक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार देर रात एक बजे के आसपास उस समय घटित हुई जब पहलवानों को ले जा रही एसयूवी की भिड़ंत गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से हो गई। दुर्घटना में पहलवानों सहित अन्य पांच घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं। संस्थान के सचिव शरद लाड ने कहा, ‘हमारे लिए यह बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है।’ वे सतारा में हुई एक कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे थे। इस घटना में घायल पहलवानों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Spread the love