Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अब एसी लोकल में मान्य होगा फर्स्ट क्लास पास

मुंबई
एसी लोकल ट्रेनों के लिए टिकट की लंबी लाइन और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने प्रथम श्रेणी पास को एयर कंडीशंड ट्रेनों के लिए मान्य करने का प्रस्ताव रखा है। यह निर्णय उच्चतम स्तर पर लिया गया है और मंगलवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के कमर्शल डिपार्टमेंट के सदस्यों की उनके समकक्ष वित्तीय विभाग की मीटिंग के दौरान इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार, नई व्यवस्था दो हफ्तों के अंदर ही लागू हो जाएगी। वित्तीय विभाग पहले से ही यात्रियों के प्रथम श्रेणी पास को एसी लोकल के लिए सीजन टिकट में अपग्रेड करने की स्वीकृति दे चुका है। एक सूत्र ने बताया, ‘उदाहरण के लिए यदि किसी यात्री के पास की वैलिडिटी मात्र 15 दिन की बची है तो वह इसे निर्धारित राशि भुगतान करने पर एसी सीजन टिकट में बदल सकता है। इसके लिए प्रत्येक एसी कोच में जल्द ही टिकट चेकर की व्यवस्था की जाएगी जो फर्स्ट क्लास पास होल्डर टिकट जारी करेगा।’रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टिकट चेकर को इसके लिए हैंड मशीन दी जाएगी। बता दें कि 12 कार एसी ट्रेन सर्विस 25 दिसंबर को लॉन्च की गई है। पहले पांच दिन के लिए यह चर्चगेट से बोरिवली तक चलाई गई थी। इसके बाद एक जनवरी से इसका रूट विरार तक बढ़ा दिया गया था।

पहले 10 दिन तक करीब 40 हजार लोगों ने यात्रा की थी लेकिन टिकट न मिलने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। इस दौरान कई ऑफिस जाने वाले लोग सुविधाजनक सवारी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने को तैयार थे लेकिन लंबी कतारों में लगकर टिकट खरीदने का आइडिया उन्हें पसंद नहीं आया। एसी लोकल से सिंगल ट्रिप का किराया एक नॉर्मल ट्रेन के फर्स्ट क्लास टिकट की कीमत का 1.2 गुना है।

Spread the love