Thursday, November 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोदीजी ने नहीं किया था नौकरियों का वादा

मुंबई
भारतीयों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जुमला करार दिया था। अब उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि मोदीजी ने नौकरी देने का वादा किया ही नहीं था, उन्होंने तो रोजगार देने की बात कही थी। शुक्ला ने देश में बढ़ती महंगाई और गिरती विकास दर को दुनिया भर की समस्या बताया। वित्त राज्यमंत्री शुक्ला ने कहा, ‘मोदी जी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सभाओं में कहते थे कि हम हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने नौकरी देने की बात कभी नहीं कही थी। नौकरी का मतलब सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए, बल्कि रोजगार होना चाहिए।’

उन्होंने बताया, ‘मुझे इस बात का फख्र है, और इसे देश भी मानता है कि मोदीजी की मुद्रा योजना से ही लगभग 10 करोड़ से अधिक लोगों को कर्ज देकर रोजगार शुरू करने का काम किया गया है। स्टार्टअप योजना से देश को फायदा हो रहा है। हमारी सरकार ने 5 लाख से एक करोड़ रुपये तक के कर्ज बिना किसी गारंटी के दिए। गांवों में महिलाओं के छोटे-छोटे समूह स्थापित बनाकर उन्हें शिशु ऋण दिलाया। अब वे प्रतिदिन 500 से 600 रुपये कमा रही हैं।’

Spread the love