Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

मुंबई
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही मुंबई में शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति एम एस सोनाक की खंडपीठ ने सरकार से मुंबई और उपनगरीय मुंबई में 31 जनवरी तक प्राधिकार गठित करने के निर्देश दिए। अदालत एनजीओ मराठवाड़ा अनुशेष निर्मूलन आनि विकास मंच के अध्यक्ष संजय लखे पाटिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कम वर्षा के कारण अनेक हिस्सों में हर साल पड़ने वाले सूखे से किसानों को होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में सरकार को आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई थी, साथ ही सूखे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी।

खंडपीठ ने शुक्रवार अपने आदेश में टिप्पणी की कि सरकार ने पहले दावा किया था कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार का सभी जिलों में गठन किया गया है लेकिन बाद में इसने स्वीकार किया कि ऐसे प्राधिकारों का मुंबई और उपनगरीय मुंबई में गठन होना बाकी है। पीठ ने राज्य सरकार को अनुपालन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तिथि निर्धारित की।

Spread the love