Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जाने बसंत पंचमी की पूजन विधि और मुहूर्त

शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस होने के कारण आज के दिन बालकों का विद्यारम्भ संस्कार करना अति उत्तम है। सरस्वती पूजा का मुहूर्त सुबह आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 06 मिनट तक सर्वोत्तम है इसके बाद दोपहर 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक मध्यम मुहूर्त है।राशि अनुसार मुहूर्त

मकर कुम्भ मीन मेष वृष मिथुन राशि के बालकों का सुबह आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 06 मिनट तक (चतुर्थ से षष्ठ मुहूर्त तक) तथा कर्क सिंह कन्या तुला धनु राशि के बालकों का विद्यारम्भ संस्कार दोपहर 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक ( सप्तम से नवम मुहूर्त तक) भी किया जा सकता है, किन्तु सभी के लिए सुबह आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 06 मिनट तक का मुहूर्त सर्वोत्तम है।पूजन विधि

इस दिन भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है। प्रातः काल तैलाभ्यंग स्नान करके पीत वस्त्र धारण कर, विष्णु भगवान का विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए तदुपरान्त पितृतर्पण तथा ब्राह्मण भोजन कराना चाहिए। इस दिन सभी विष्णु मंदिरों में भगवान का पीत वस्त्रों तथा पीत.पुष्पों से श्रंगार किया जाता है।

Spread the love