लखनऊ
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना ने मोर्चा खोला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद करणी सेना अलग-अलग प्रदेश की सरकारों से मुलाकात कर फिल्म पर बैन लगाने की अपील कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं, लेकिन भंसाली ने अभी फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है।अंतिम हथौड़ा चलना चाहिए’
मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा, ‘पद्मावत को लेकर यूपी भी सभी राज्य सरकारों की तरह चिंतित है। जब पद्मावती नाम से यह फिल्म सामने आई और विरोध शुरू हुआ तो योगीजी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी। अब हम पद्मावती नहीं, पद्मावत के विरोध में खड़े हैं। इसे रोकने के लिए अंतिम हथौड़ा चलना चाहिए। अब यह सीएम योगी ही बताएंगे कि वह इस फिल्म को लेकर क्या कदम उठाएंगे। हमारा काम अपील करना था।’ पद्मावत दिखाने के लिए भंसाली के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कालवी ने कहा, ‘हां, उनकी तरफ से पत्र आया है। पर, वह एक धोखा है। तमाशा बनाने के लिए है। फिल्म देखने के लिए बुलाया है लेकिन तारीख नहीं बताई है। मैं तो फिल्म देखने के लिए भी तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि मीडिया भी साथ चले। लेकिन भंसाली से अपील है कि वह मजाक न बनाएं। इससे पहले वह मीडिया को बुलाकर फिल्म नहीं दिखाए। इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए। वह तारीख बताएं, मैं फिल्म देखूंगा।’ ‘कहते कम हैं, करते ज्यादा हैं’
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतावनी भरे अंदाज में कालवी ने कहा, ‘हम कहते कम हैं करते ज्यादा हैं, हमारा यह संकल्प है कि देशभर में फिल्म लगने नहीं देंगे।’ साथ ही करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने फिल्म देखने वाली कमिटी से पद्मावत पर बैन लगाने को कहा था। लिहाजा सेंसर बोर्ड को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पूरे देश में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर चार प्रदेशों के बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी आ चुका है। बावजूद इसके इस फिल्म के खिलाफ विरोध के स्वर नहीं थम रहे हैं। कई जगहों पर करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन जारी है।
करणी सेना ने ऐलान किया है कि वह फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी। उधर, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भी अब फिल्म को नहीं प्रदर्शित होने देने की चेतावनी दी है। तोगड़िया ने कहा है कि वीएचपी इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। तोगड़िया ने फिल्म की रिलीज पर रोक के लिए केंद्र सरकार से जल्लीकट्टू की तर्ज पर अध्यादेश लाने की मांग की है।