मुंबई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तरह कार्टून बनाने के लिए चर्चित हैं। इस बार राज ठाकरे ने गुजरात चुनाव के नतीजों को आधार बनाकर कार्टून के जरिए इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है।राज ठाकरे ने कार्टून की शुरुआत में मराठी में लिखा है, जिंकलं कोण आणि हरलं कोण? यानी जीता कौन और हारा कौन? कार्टून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कद पीएम मोदी और अमित शाह के मुकाबले काफी बड़ा दिखाया गया है। नीचे इस कार्टून में लिखा है- गुजरात के चुनाव नतीजों का निष्कर्ष। राज ठाकरे के इस कार्टून में मोदी और शाह को एक नंबर पर दिखाते हुए उनके कद को राहुल गांधी के मुकाबले काफी घटाकर दिखाया गया है। इस कार्टून में राहुल गांधी नंबर दो पर जरूर हैं लेकिन उनका कद बहुत बड़ा नजर आ रहा है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांटे के मुकाबले में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 80 सीटों पर जीत हासिल की थी। राज्य में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं।
कार्टून से पहले भी कसा था तंज
इससे पहले भी राज अपने कार्टून के जरिए पीएम पर हमला बोलते रहे हैं। सितंबर 2017 में ऐसे ही एक कार्टून में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम प्रधानमंत्री मोदी को खींचता हुआ पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में ला रहा है और पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘देखो लाया कि नहीं खींचते हुए।’ राज ठाकरे ने इसे व्यंग्य चित्र की जगह ‘तर्क चित्र’ कहा था। पिछले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर भी राज ने कार्टून के जरिए निशाना साधा था। उन्होंने कार्टून में पीएम के हाथ में एक किताब देते हुए लिखा, ‘झूठ के साथ मेरे प्रयोग।’ साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक ही मिट्टी के दो लोग।’