Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पर्यटन मंत्री ने की ‘पद्मावत’ के बहिष्कार की अपील

मुंबई

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने राज्य के लोगों से फिल्म पद्मावत का बहिष्कार करने की अपील की है। मंत्री ने कहा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रदर्शन का आदेश दिया है, लेकिन वह व्यक्तिगत स्तर पर इस फिल्म के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग दूसरी फिल्में देखें। रावल धुले से विधायक हैं और उन्होंने कहा कि धुले में कई सिनेमाघर मालिकों ने इस विवादित फिल्म को न दिखाने का फैसला स्वेच्छा से लिया है।

Spread the love