Wednesday, September 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अब तक सरकार ने इस्तेमाल किया बजट का केवल 38 प्रतिशत

मुंबई
महाराष्ट्र सरकार के अलग-अलग विभागों ने 2017-2018 में जारी किए फंड में से केवल 38 प्रतिशत का ही इस्तेमाल किया है। आधिकारिक डेटा के मुताबिक अब जब वित्तीय वर्ष खत्म होने में केवल दो महीने बचे हैं, सरकार के 62 प्रतिशत फंड अभी भी बाकी है। पिछले दो साल में साल के इस समय तक इस्तेमाल किया गया फंड कहीं अधिक था। सरकारी विभागों को 3.69 लाख करोड़ रुपये का फंड अप्रैल 2017 में जारी किया गया था। इसमें से 1.4 लाख करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं। सबसे कम फंड हाउसिंग (4.4 प्रतिशत) पर्यावरण (4.6 प्रतिशत), पब्लिक वर्क (8.4 प्रतिशत), जल स्रोत (9.7 प्रतिशत), फूड ऐंड स्पलाइ (9.8 प्रतिशत) और अल्पसंख्यक विकास (13.2 प्रतिशत) विभागों ने इस्तेमाल किया है।

हालांकि, विभागों के अधिकारियों का कहना है कि इन आंकड़ों से पूरी बात सामने नहीं आती। इस डेटा में वे बिल शामिल नहीं जो अभी जमा नहीं किए गए। कई ऐसे भी विभाग हैं जो सीधे चेक के माध्यम से पैसे लेते हैं। एक अधिकारी ने यह भी बताया कि क्योंकि इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक बजट आवंटित किया गया था, इस्तेमाल किया गया प्रतिशत कम हो गया है।

Spread the love