Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एयर इंडिया के 49 पर्सेंट शेयर खरीदना चाहती है विदेशी कंपनी: सरकार

नई दिल्ली
एक विदेशी कंपनी ने देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के 49 पर्सेंट शेयरों को खरीदने की इच्छा जताई है। उड्डयन सचिव आर.एन. चौबे ने कहा कि कंपनी की ओर से खुद ही एयर इंडिया की एयरलाइन इकाई के शेयरों को खरीदने की इच्छा जताई गई है। इस कंपनी की पहचान को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि सिंगापुर एयरलाइंस उन बड़ी विदेशी एयरलाइंस में से एक हैं, जिन्होंने एयर इंडिया विनिवेश में रुचि जताई है।इसके अलावा कतर एयरवेज भी उन बड़ी एयरलाइंस में से एक है, जो भारत में घरेलू एयरलाइन शुरू करने में रुचि रखती है। कतर एयरवेज ने पिछले दिनों इंडिगों में भी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छानहीं है कि कौन सी विदेशी कंपनी या फिर किसी और फर्म ने एयर इंडिया के शेयरों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हमें पहले यह पता करना होगा कि क्या वह कंपनी डील से पह जताई थी। हालांकि इंडिगो ने खुद ही एयर इंडिया की एयरलाइन इकाई को खरीदने की इच्छा जताई है। इंडिगो ने खासतौर पर एयर इंडिया के इंटरनैशनल ऑपरेशंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की इच्छा जताई है। उड्डयन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘अभी यह बताना संभव ले अपनी पहचान उजागर करने के लिए तैयार है या नहीं।’

Spread the love