Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

ठाणे
एक रुपये के लिए हुए झगड़े में कल्याण के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब पीड़ित मनोहर गाम्ने (54) अंडे खरीदने रामबाग स्थित पड़ोस की दूकान पर गए थे।नारकर ने बताया कि गाम्ने ने कथित रूप से अंडों के लिए दुकानदार को एक रुपया कम दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और इस पर दुकानदार ने उसे गाली दे दी। अधिकारी ने बताया कि गाम्ने और उसका बेटा बाद में दुकानदार के पास गए और पूछा कि उसने गाली क्यों दी, दोनों के बीच एक बार फिर बहस हुई।
इस पर दुकानदार के बेटे ने गाम्ने से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। नारकर ने बताया कि आरोपी सुधाकर प्रभु को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Spread the love