बेंगलुरु
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। शनिवार को राज्य के बेल्लारी पहुंचे राहुल ने कई मुद्दों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। बेल्लारी में राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर ‘दोस्त’ के लिए करार बदलने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि पीएम ने खुद पैरिस जाकर करार को बदला और फ्रांस की कंपनी से विमान राहुल ने अपने भाषण में कई बार इस बात का जिक्र भी किया कि पीएम अपनी उपलब्धियां गिनाने के बजाय कांग्रेस का इतिहास और उसके कार्यकाल की कमियां गिनाते रहते हैं। राहुल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री से भविष्य के बारे में सुनना चाहता है।
पीएम पर सीधा हमला बोलते हुए राहुल ने रैली में आए लोगों से कहा, ‘जो आपको झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं, उनपर भरोसा करके आपको कुछ नहीं मिलने वाला।’ राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। नरेंद्र मोदी के शब्द खोखले हैं और वह जो कहते हैं, करते नहीं है।’ राफेल मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी सरकार ने फ्रांस की एक कंपनी से राफेल विमान खरीदे। मोदी जी पैरिस गए थे और उन्होंने खुद डील का कॉन्ट्रैक्ट बदला। पहले यह कॉन्ट्रैक्ट एचएएल को दिया गया था। उन्होंने एचएएल से इसे छीनकर अपने दोस्त को दे दिया।’
राहुल चार दिनों के लिए कर्नाटक में कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले हैं और इसकी शुरुआत करते हुए पहले दिन ही अपनी रैली में उन्होंने बीजेपी के खिलाफ सख्त तेवर दिखा दिए। राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी संसद में अपने एक घंटे लंबे भाषण में भविष्य के बारे में, युवाओं को रोजगार देने और किसानों की मदद करने को लेकर कुछ नहीं बोले। उन्होंने पूरे एक घंटे कांग्रेस पार्टी और उसके इतिहास को लेकर बात की। देश प्रधानमंत्री से भविष्य के बारे में सुनना चाहता है।’
राहुल ने कर्नाटक से कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘सोनिया जी और हमारे-आपके बीच पुराना रिश्ता है। जब भी उन्हें आपकी जरूरत हुई, आपने उनका साथ दिया और कांग्रेस को स्वीकार किया है।’ बताते चलें, राहुल चार दिन के प्रचार अभियान के दौरान कई रैलियां और जनसभाएं संबोधित करने और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा कर्नाटक के मंदिरों में दर्शन भी करेंगे।