Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई, उपनगरीय इलाके अंधेरी में आज एक गोदाम में आग लगने के कारण एक 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अंधेरी कुर्ला रोड पर स्थित मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट के विशाल परिसर में स्थित गोदाम में तड़के करीब सवा बजे आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल इंजनों और पानी के टैंकों को काम में लगाना पड़ा। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और दमकल कर्मियों ने वहां से एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान प्रदीप विश्वकर्मा के रूप में की गई है जो आग लगने के समय गोदाम में सोया हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Spread the love