Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बीजेपी के पास दो मोदी, हमारे पास दो गुप्ता, देश तय करे कौन ईमानदार: केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएनबी घोटाले को लेकर एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है। खास बात यह है कि इस मामले को अग्रवाल समाज के सम्मान से जोड़ते हुए उन्होंने बीजेपी को मजाकिया अंदाज में घेरा। रविवार को एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास दो ‘मोदी’ हैं और उनके पास दो ‘गुप्ता’ हैं, अब देश तय करे कि कौन ज्यादा ईमानदार है। इसके पहले केजरीवाल पीएनबी घोटाले को लेकर कहा था कि पहले कांग्रेस घोटालों से कमाती थी और अब बीजेपी। केजरीवाल इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित वैश्य अग्रवाल आभार समारोह में हिस्सा लेने गए थे। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर अग्रवाल समाज का अपमान करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी यह कहकर चुटकी ले रही थी कि आप ने 2G (दो गुप्ता) घोटाला किया है। दोनों पार्टियों को आप के उम्मीदवारों में कोई कमी नहीं मिली थी, इसलिए वे सिर्फ इस बात को मुद्दा बना रहे थे कि आप ने दो गुप्ताओं को राज्यसभा भेज दिया।’

बीजेपी को घेरते हुए केजरीवाल ने कहा कि उसे अग्रवाल समाज के लोग 2G घोटाले वाले नजर आते हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘उनके पास ललित मोदी है, उनके पास नीरव मोदी है, हमारे पास दो गुप्ता हैं। तुम्हारे दो मोदी तुम्हें मुबारक, हमारे दो गुप्ता हमको मुबारक। देश तय कर ले कि तुम्हारे मोदी ईमानदार हैं या फिर हमारे गुप्ता ईमानदार हैं।’ बता दें कि आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह के साथ सुशील गुप्ता और नवीन गुप्ता को राज्यसभा भेजा है। इस पर पार्टी की काफी आलोचना हुई थी। पार्टी के अंदर से भी आवाजें उठ ही रही थी, क्योंकि कई समर्थकों को लग रहा था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजा जाएगा। केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूरी जांच करने के बाद ही पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों का चयन किया था।

Spread the love