Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नहीं मिलेंगे रिश्‍तों को मजबूत बनाने के इनसे बेहतर टिप्‍स

‘इंसान एक सामाजिक प्राणी है’, ये बात आपने किताबों में तो बहुत पढी़ होगी, लेकिन असल जिंदगी में कई बार गुस्‍से में आप भी बोल ही गए होंगे कि ‘मैं फलाना से कभी बात नहीं करूंगा, मुझे किसी की जरूरत नहीं…’ पर क्‍या आप ऐसा कर पाएंगे, नहीं न। अकेले रहना हम इंसानों के बस में कहां, हमें तो प्‍यार और स्‍नेह की हमेशा दरकार रहती है। लेकिन फिर भी कई बार अहम, गलतफहमियों और भी जाने किन-किन वजहों से हम रिश्‍तों को निभाने में नाकाम रहते हैं। तो हम आपको बता रहे हैं रिश्‍तों में प्‍यार और मिठास बनाए रखने में कारगर टिप्‍स…
‘प्‍यार का पंचनामा’- लड़कों के वो ट्रिक्‍स जिनके बारे में नहीं जानती लड़कियां
प्‍यार का पंचनामा देख कर कई लड़कियों को खुन्नस तो हुई होगी और कुछ खूब खुल कर हंसी होंगी। लेकिन ये क्‍या बात हुई कि हर बार लड़कियों को ही निशाना बनाया जाए। अब ‘लड़कियां इतनी बुरी भी नहीं होती’ और ‘लड़के इतने शरीफ भी नहीं’। प्‍यार का पंचनामा बस इस दूसरे पहलू को दिखाने में ही चूक गई। तो गर्ल्‍स, सोचना क्‍या… हम बता रहे हैं इस दूसरे पहलू यानी लड़को के बारे में। पढ़ें…

हर रिश्ते को सफल बनाने के टॉप 5 सीक्रेट
कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। रिश्ता चाहे जैसा हो, जिसके साथ हो, उसे सलामत रखना जरूरी है। जाहिर है हर रिलेशनशिप की अपनी जरूरतें और अपनी परेशानियां होती हैं, तो उनके प्रति हमारा समर्पण और जिम्मेदारियों का लेवल भी अलग-अलग होता है। लेकिन किसी भी रिश्‍ते को स्वस्थ बनाने के लिए कई बार मेहनत करनी पड़ती है। पढ़ें…
क्‍या करें भइया ताकि प्‍यार के बीच न आए ‘सबसे बड़ा रुपैया’…
ज्‍यादातर देखा गया है कि पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर अनबन होती रहती है, अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो, तो पैसे के मुद्दों पर बात करने से बचने के बजाए उन पर बात करें। यह तो तय है कि आप चाहे पैसे पर होने वाली अनबन से कितना ही बचना चाहें, वह बीच में आ ही जाती है, तो अगर आप चाहती हैं कि आपके बीच पैसा न आए, तो जरूरी है कि आपकी बातों के बीच पैसा आए. पढ़ें…
क्‍या कहा, आपसे ज्‍यादा कमाती हैं मौहतरमा… तो खुश हो जाइये जनाब…
वो मर्द ही क्या जो पैसे ना कमाए, वो औरत ही क्या जो कलछी ना चलाए…’खुशकिस्मत हैं आप अगर ऐसे विचारों से आपका सामना नहीं हुआ। वैसे ये बात ताज्जुब करने वाली भी है कि उपरोक्त पंक्ति पढ़कर आपको हंसी आई। ये भी एक बड़ा सच है कि भले ही हम ‘लिव इन रिलेशनशिप’ और ‘गे मैरेज’या फिर ‘प्री-मैरिटल सेक्स’ को नॉर्मल मान लें और उसकी वकालत भी करें, लेकिन आज भी ऐसी कई चीजें और सोच हैं जो नहीं बदली। पढ़ें…

कहीं वो आपको पसंद तो नहीं करती! इन तरीकों से उनके मन की बात जान सकते हैं आप…
‘लड़की हंसी मतलब फंसी…’ अरे नहीं, कहीं आप भी तो लड़कियों के दिल की बात जानने के लिए इसी पुराने फॉर्मूले पर तो नहीं चल रहे हैं? अगर ऐसा है, तो इसे अपने दिमाग से डिलीट मारिए, कैशे क्लीयर करिए और नए ज्ञान को अर्जित करने के लिए रेडी हो जाइये। तो जनाब अगर जानना चाहते हैं कि कोई लड़की आपके बारे में क्‍या सोचती है, तो उसकी मुस्‍कान से नजर हटाएं और इन फ्रेश टेक्निक से पता टिकाएं. पढ़ें…

तकरार के बाद भी बना रहे प्‍यार
अक्‍सर ही प्‍यार में तकरार हो जाती है, लेकिन जरूरत है कि उससे आपके बीच दूरियां न पैदा हों। ऐसा न हो इस‍के लिए आपको ध्‍यान रखनी होंगी कुछ खास बातें। अपने गुस्‍से को कंट्रोल में करें. विवाद से आप दोनों को कुछ नया सीखने को मिलेगा. इसलिए बेहतर बातचीत, रिश्‍ते और तकरार के कड़वे अनुभव से बचने के लिए कुछ उपायों को अपनाएं। पढ़ें…
और ‘ब्रेकअप’ का समय शुरू होता है अब…
अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में वो खूबसूरती नहीं रही या वक्त के साथ वो कमजोर होता जा रहा है, तो इसे आगे बढ़ाने से पहले इन पांच पैमानों पर अपने रिश्ते को जरूर परख लें.

Spread the love