श्रीनगर
कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से कमजोर पड़े आतंकी संगठन अब नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। अब वे साथ मिलकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं। पिछले दिनों पुलिस हिरासत से भागा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु हंजूला ऊर्फ नवीद जट एक नए विडियो में हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े आतंकियों के साथ दिखा है। विडियो में जट एक ऑटोमैटिक राइफल के साथ है और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को गले लगा रहा है। बताया जा रहा है कि विडियो को दक्षिणी कश्मीर के किसी जंगल में शूट किया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस विडियो पर कॉमेंट से इनकार करते हुए कहा कि इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 6 फरवरी को हमला कर पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद जट को छुड़ा लिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में नवीद हिज्बुल के आतंकियों सद्दाम और आदिल मलिक के साथ दिखा था। शोपियां का रहने वाला सद्दाम हिज्बुल का पूर्व कमांडर बुरहान वानी का करीबी सहयोगी रहा है। कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुनीर खान ने भी पिछले दिनों इस बात की ओर इशारा किया था कि आतंकवादी संगठन अब एक साथ काम कर रहे हैं।