मुंबई
एमआईडीसी क्राइम ब्रांच ने ओलेक्स के जरिए लोगों को ठगने के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीनियर इंस्पेक्टर अरुण पोखरकर ने बताया कि हमने इस केस में जोगेश्वरी के रहने वाले साजिद अनवर शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक साजिद एक साथी फरार है। दोनों आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी बहुत यूनिक थी। वे ओएलएक्स में स्कूटी और बुलेट गाड़ियों की फोटो डाल देते थे। इन्हें देखने के बाद लोग इनसे संपर्क करते थे ।
वे इन गाड़ियों का रेट बताते थे और कहते थे कि वाहन पुणे में हैं। मुंबई में इन्हें लाने के लिए वे ट्रांसपोर्ट खर्च के नाम पर लोगों से अडवांस में 10 से 20 हजार रुपये ले लेते थे। बाद में अपना मोबाइल नंबर बंद कर देते थे। रुपये डूब जाने के बावजूद काफी लोगों ने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई कि कौन पचड़े में पड़े।