Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टाडा कोर्ट ने मुंबई धमाकों के आरोपी फारुक टकला को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा

मुंबई
मुंबई की एक टाडा अदालत ने 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी फारुक टकला को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी टकला को दुबई से गिरफ्तार किया गया था। टकला के खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। 1993 के बाद ही टकला भारत से भाग गया था। गुरुवार सुबह 5.30 बजे एयर इंडिया के विमान से टकला को मुंबई लाया गया। जहां से टकला को सीबीआई दफ्तर ले जाया गया। इसके बाद टाडा की एक अदालत ने उसे 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। बता दें कि फारुक टकला के खिलाफ हत्या, फिरौती और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई को टकला से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। वहीं पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम के वकील ने दाऊद के हवाले से उसके सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की थी। दाऊद के वकील ने अपने बयान में कहा था कि दाऊद भारत आना चाहता है, लेकिन इसके पीछे उसने मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में ही रखे जाने की शर्त रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई का मानना है कि फारुख टकला ही वह शख्स है, जिसने मुंबई में बम धमाके का पूरा प्लान बनाया था। फारुक की योजना के मुताबिक ही मुंबई जैसे शहर में एक साथ 12 जगहों पर धमाके किए गए। बताते हैं कि 1993 में बम धमाके के बाद जब फारुक भारत से दुबई भाग गया, तो भारत सरकार ने इंटरपोल से मदद मांगी थी।

Spread the love