Thursday, December 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

डॉक्टरों ने मरीज के कटे पैर को बना दिया तकिया

झांसी
उत्तर प्रदेश के झांसी से डॉक्टरों की घोर लापरवाही और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वॉर्ड में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक के सिर के नीचे उसी का कटा हुआ पैर रख दिया। वहीं, मेडिकल कॉलेज ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से आधा दर्जन स्कूली बच्चे और बस के क्लीनर घनश्याम (25) बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटायल निवासी घनश्याम का बायां पैर कटकर शरीर से अलग हो गया था। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया।

घनश्याम को काफी देर तक पलंग के बजाए स्ट्रेचर पर लिटाए रखा गया। काफी जद्दोजहद के बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। लापरवाही की हद तो तब हो गई, जब उन्हें तकिया देने की सिर के नीचे उन्हीं का कटा हुआ पैर लगा दिया गया वहीं घनश्याम के परिवारवालों के मुताबिक अस्पताल वालों से जब पूछा गया कि मरीज के सिर के नीचे उसका कटा हुआ पैर क्यों रखा हुआ है, तो इस पर अस्पताल वालों ने बताया कि मरीज के लिए तकिया नहीं है। घटना के बारे में सीएमओ सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि यह मामला मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है, जो हमारे कार्यक्षेत्र में सीधे तौर पर नहीं आता है। फिर भी मैंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों से बात की है। घटना की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमस डॉ. हरिश्चंद्र आर्य ने तथ्यों के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

Spread the love