Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विपक्ष के नेता पहुंचे आजाद मैदान

आजाद मैदान पर आंदोलन कर रहे किसानों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने किसानों से मुलाकात की। इस अवसर पर चव्हाण ने कहा कि बीजेपी के शासन में 13,000 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इनकी गलत नीतियों के कारण किसानों को खेत से सड़क पर उतरना पड़ा। सरकार असफल हो गई है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अशोक चव्हाण के साथ आज़ाद मैदान विधान परिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे, विधायक नसीम खान, संजय निरुपम, नाना पटोले, सचिन सावंत, डॉ. राजू वाघमारे व अन्य लोग शामिल थे। वहीं राकांपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे आजाद मैदान पहुंचे।
किसानों के साथ खड़ी है सपा: आजमी, सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने आजाद मैदान में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दूध देने वाली गाय की पूजा की जाती है उसी तरह अन्नदाता किसान की भी पूजा की जानी चाहिए। इस दौरान सपा की तरफ से मोर्चे में शामिल किसानों को नाश्ता, चाय, पीने के पानी सहित अन्य वस्तुएं दी गई। आजमी ने कहा कि किसानों की यही एकता कायम रही तो सरकार उनकी मांगें जरूर मानेगी, नहीं तो सरकार गिर जाएगी।

Spread the love